Breaking News

अबीर गुलाल लगाकर रसूलाबाद होली मिलन समारोह में दिया गया भाईचारे का शंदेश

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव मियाँगंज आपसी भाईचारे लिये प्रसिद्ध रसूलाबाद होली मिलन समारोह बीडी फातिमा स्कूल में चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता का संगम रहा होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने बताया की प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह होता है हम सभी हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे से गले मिलते हैं यही हमारी सभ्यता और भारतीय परंपरा की पहचान हैं हम लोग सभी पर्व मिलजुल कर मनाते हैं । इस अवसर पर सभासद राजेश विमल,सभासद राम नरेश राजपूत,सभासद नन्हक्की,सभासद कुलदीप,सभासद प्रतिनिधि सरोज विमल,डॉक्टर अजय मौर्य,समाजसेवी शीबू अहमद,ज़ियाउल हक अंसारी,खालिद अंसारी एटूजेड मेडिकल,गुलशाद अंसारी फर्नीचर,जगन्नाथ यादव,आशीष तिवारी,बेचेलाल,बजरंगी,सरवन,राजापूत,शिवम,अरविन्द राजपूत,श्यामसुंदर,सुखबीर यादव,राधूल,मारूफ खान,राकेश, भईयन,सुहैल खान,अंकित विमल,ताहिर अंसारी,आशीष सिंह, रघुवीर विमल,विशाल गौतम,पप्पू गुप्ता,पंकज,पुत्तन तिवारी,अजय, देवी शर्मा,नन्हकाऊ,जीतेन्द्र राजपूत,मखोली,राधोंल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

About Author@kd

Check Also

25 लाख के 111 गुम हुए मोबाइल बरामद, उन्नाव पुलिस की बड़ी कामयाबी, मालिकों को सौंपे, एसपी ने किया वितरण

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव ऑपरेशन मुस्कान के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!