बिजनौर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा अपना 2017 का रिकार्ड तोडऩे जा रही है। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कराया है, अब आप भी बिना भेदभाव के समर्थन करें। लंबे समय से बिजनौर आने की इच्छा थी, लेकिन आज जब आए हैं तो मेडिकल कालेज की सौगात लाए हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कालेज का नाम महात्मा विदुर मेडिकल कालेज करने की मंच से घोषणा की। 281.52 करोड़ की लागत से यह मेडिकल कालेज 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।निर्धारित समय दोपहर डेढ़ बजे के बजाए करीब दो घंटे विलंब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से बिजनौर के मधुसूदनपुर देवीदास गांव पहुंचे। यहां राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम समीप ही जनसभास्थल के मंच पर पहुंचे। लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आजादी के 70 साल में यूपी में सात मेडिकल कालेज थे। उनकी सरकार ने 30 नए मेडिकल कालेज बनवाने का बीड़ा उठाया है, इनमें गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का निर्माण कराया जा चुका है, बाकी पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश विकास की बुलंदियां छू रहा है। धामपुर में 100 बेड का ट्रामा सेंटर दिया गया। उन्होंने विदुर कुटी में प्राच्य विद्या अध्ययन केंद्र बनाए जाने की भी घोषणा की। योगी ने कहा कि पहले त्योहारों पर दंगे होते थे, लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं कि प्रदेश में दंगा कराए। जिन्होंने यह कोशिश की, उनसे सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई कराई जा रही है। अब कांवड़ यात्रियों पर पत्थर नहीं फूल बरसाए जाते हैं। पिछले साढ़े चार साल में गोकुशी, अवैध बूचडख़ाने बंद हो गए हैं। पहले कहा जाता था कि अयोध्या में परिंंदा भी पर नहीं मार सकता। दुनिया की कोई ताकत अब अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती। कहा कि प्रदेश से गुंडागर्दी खत्म हो गई है। प्रदेश में 30 हजार लड़कियों को नौकरी दी गई है।राजकीय मेडिकल कालेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले महात्मा विदुर की धरती को नमन किया। गंगा के आंचल में बसे बिजनौर के गौरवशाली इतिहास का भारत को साक्षी बताते हुए कहा कि यह पावन भूमि राजा दुष्यंत की प्रणय एवं राजा भरत की क्रीड़ा स्थली के रूप में विख्यात है। इसी दो देखते हुए मेडिकल कालेज का नाम महात्मा विदुर मेडिकल कालेज किया गया है।सीएम योगी मारी गई खो-खो खिलाड़ी के पिता से भी मिले। भाषण समाप्त होने के बाद जाते समय मुख्यमंत्री ने मंच के नीचे मृतका के पिता से एक मिनट मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पांच लाख का चेक मृतका के पिता को सौंपा। अधिकारियों को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।