Breaking News

आनंद गिरि पर लगाए कई गंभीर आरोप

 

 

 

प्रयागराज, । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से 14 पेज का सुसाइड नोट मिला है, इसमें उन्होंने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। महंत का जो सुसाइड नोट मीडिया के पास है उसमें उन्होंने लिखा कि मेरी मौत के लिए जिम्मेदार आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे कि मेरी आत्मा को शांति मिले। पुलिस अधिकारियों सुसाइड नोट की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि फोरेंसिक लैब में हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही यह साफ होगा कि यह सुसाइड नोट महंत नरेंद्र गिरी ने ही लिखा था या नहीं।सोमवार शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है।महंत ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि वह 13 सितंबर को भी आत्महत्या करने जा रहे थे लेकिन हिम्मत नहीं कर पाए। आज (20 सितंबर) जब हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरी कंप्यूटर के माध्यम से किसी महिला या लड़की की फोटो को उनकी फोटो के साथ लगाकर उसे वायरल करने वाला है तो वह बेहद आहत हो गए।महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की है। पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि इन पर एक्शन लिया जाए। मेरी हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि मेरी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने यह भी लिखा है कि आनंद गिरि ने मेरे ऊपर और मठ के ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं उससे मैं काफी आहत हूं।महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मै सम्मान के बिना नहीं रह सकता। मैं डिप्रेशन में हूं। मैं क्या करूं, कैसे रहूं। आनंद गिरि के कारण मेरी बहुत बदनामी हुई। किस किस को सफाई दें। इससे अच्छा है कि दुनिया से चले जाएं। चंद शिष्यों को छोड़कर सभी ने मेरा बहुत ध्यान रखा है, मेरे शिष्यों का ध्यान रखिएगा। एक तरह से इस सुसाइड नोट में महंत ने अपनी वसीयत का भी जिक्र किया है। पत्र में आनंद गिरि के अलावा लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी के नाम का भी उल्लेख है। यह दोनों आनंद गिरि के खास हैं

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!