Breaking News

पति काे बंधक बना महिला से दुष्कर्म का प्रयास

 

 

उन्नाव, । फतेहपुर चौरासी थानांतर्गत एक गांव निवासी तीन लोग रविवार रात एक महिला के घर में घुस गए और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके पति को रस्सी से बांधकर किनारे डाल दिया। इसी दौरान मौका देखकर महिला भाग कर पड़ोसी के घर चली गई। इससे झल्लाए युवकों ने उसके घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लगा दी और वहां से भाग गए। स्वजन व ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। पीड़िता ने थाने पहुंच घटना की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी पीड़ित महिला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह रविवार रात परिवार के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव निवासी तीन युवक वहां आ गए और उससे छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे शोर मचाने पर पति ने इसका विरोध किया तो उसे चारपाई में रस्सी से बांध दिया। इतने में मौका पाकर वह भागकर पड़ोसी के घर चली गई। जिससे झल्लाए युवकों ने उसके घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लगा दी। छप्पर में आग लगने से वहां रखी ठेलिया और कपड़े आदि जल गए। इसके बाद तीनों युवक पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसे लेकर सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, कार्यवाहक एसओ को भेजकर जांच कराई जा रही है। वहीं कार्यवाहक एसओ विमलकांत गोयल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!