चैम्पियन को 21 हजार रुपए का चांदी का सिक्का व सील्ड देकर किया जायेगा पुरस्कृत,
आशियाना।
आशियाना इलाके स्थित श्री बालाजी व्यामशाला एवं अखाड़ा के अध्यक्ष गोकरन पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दंगल के लिए
गोरखपुर,बनारस, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य जिलों के पहलवानों को आमन्त्रित किया जा चुका है। आयोजक गोकरन पहलवान ने बताया कि इनामी दगल में चैम्पियन को 21 हजार रुपए का चांदी का सिक्का व सील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा।