पीजीआई पुलिस का गुडवर्क,
लखनऊ।
पीजीआई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।पुलिस को शातिर के पास से लुटे गए जेवर संग एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस वरामद हुआ है।पुलिस शातिर पर लूट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
पीजीआई कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ला ने गिरफ्तार शातिर की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में घर के बाहर खड़ी महिला से लूट की वारदात हुआ था जिसपर पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय थाने पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लुटरे के गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी वहीं मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर माती मोड़ की तरफ ओमेक्स सिटी जाने वाली कट मार्ग पर घेराबंदी कर एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी के दौरान शातिर के पास से एक सोने का लॉकेट, दो चेन व एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी मेहंदीगंज ऐशबाग थाना बाजारखाला लखनऊ के रूप में दिया है।गिरफ्त में आये शातिर पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।



