लखनऊ , सरोजनीनगर इलाके में एक किसान अपनी किसी परेशानी के समाधान के लिए नादरगंज स्थित सी एन जी पेट्रोल पंप के पास बनी मजार में झाड़ फूंक कराने गया था ।जहां पर बिजली के करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया ।हालत बिगड़ते देख मजार में मौजूद लोगो ने आनन फानन ने लोक बंधु अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।सरोजनीनगर के नटकुर गांव निवासी राम गुलाम का बेटा सोनू उम्र करीब 26 वर्ष की शादी एक वर्ष पहले सबनम से हुई थी ।सोनू पेशे से किसान है ।रविवार को किसान सोनू अपनी किसी परेशानी के समाधान के लिए सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित सी एन जी पेट्रोल पंप के पास बनी मजार में झाड़ फूंक कराने गया था ।तभी इसी दौरान मजार में कहीं बिजली का तार खुला हुआ था ।जो बिजली करेंट की चपेट में आ गया ।इस दौरान किसान गंभीर से झुलस गया । गंभीर होते देख मजार में मौजूद लोगो में आनन फानन में लोक बंधु अस्पताल ले गए ।जहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया । जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस किसान में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
