
आलमबाग क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात पुलिस द्वारा चलाये जा चेकिंग अभियान के दौरान श्रम विहार वासियो ने पुलिस संग अभद्रता करते हुए पथराव शुरू कर दिया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बल को देख हमलावर फरार हो गये वहीं उपनिरीक्षक ने लगभग आधा दर्जन महिला पुरूषों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया हैं I
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 11:00 बजे मवैया चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह अपने कॉन्सटेबल मनोज व हमराह आरक्षी अंकित के साथ सरकारी जीप यूपी 33 एजी 0397 से कोविड -19 गाइड लाइन के पालन हेतु श्रम विहार के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान गढ़ी कनौरा की ओर से स्कूटी यूपी 33 एल डब्लू 4787 से आ रहे दो युवकों को चेकिंग दौरान रोका तो पुलिस को गाली देते हुए झोपड़पट्टी में घुस गये और अपने अन्य महिला पुरूष साथियों की मदद से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया किसी तरह पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाते हुए घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दिये I सूचना मिलते ही मौके पहुंची भारी पुलिस बल देख हमलावर फरार हो गये I वहीं उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने श्रम विहार झोपड़पट्टी निवासी मनोरमा पुत्री मनसुख, हिना पत्नी करन, सोनी उर्फ चुहिया पत्नी स्व दिनेश, शिवा पुत्र मुश्ताक अली, करन पुत्र विश्राम व तूफान पुत्र हीरालाल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज पथरावबाजी व मारपीट करने की लिखित शिकायत की है I उपनिरीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश किया जा रहा है I