लखनऊ, । काकोरी के शाहपुर बम्भरौली गांव में नवविवाहित सुशीला गौतम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मकान से सटे पड़ोस स्थित एक कच्चे घर में मिला है। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति मोहित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मोहित से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वारदात में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है।माल के मंझी मड़ियाना गांव निवासी सुशीला गौतम का विवाह चार माह पूर्व काकोरी के शाहपुर बम्भरौली में रहने वाले मोहित गौतम के साथ हुआ था। शुक्रवार सुबह मोहित के मकान से सटे एक कच्चे घर में सुशीला का शव पड़ा मिला। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर सुशीला के मायकेपक्ष के लोग भी आ गए। सुशीला के गले कसाव के निशान थे। शरीर पर चोटें थीं और कपड़े अस्त-व्यस्त थे। मायकेपक्ष ने सुशीला के पति औैर ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मोहित को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।पुलिस को मौके से नमकीन के पैकेट और खाली ग्लास मिले हैं। आशंका है कि पहले हत्यारों ने शराब पी उसके बाद में सुशीला की हत्या की है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी हत्याकांड की पड़ताल कर रही है।सुशीला के मायकेपक्ष का आरोप है कि दो माह से मोहित व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। कई बार उसकी छोटी मोटी मांग पूरी गई है। मांग पूरी न होने पर मोहित और उसके घर वालों ने सुशीला की हत्या कर दी।