Breaking News

महिला दारोगा का रिश्‍वत लेते वीडियो वायरल, लाइन हाजिर

 

 

रायबरेली, । घूसखोरी पर रोक लगाने के लिए सरकार भले ही गंभीर है, लेकिन सरकारी विभागों में इसका खास असर नहीं दिख रहा।आलम यह है कि जिस विभाग को कानूनी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी मिली है, उसी के कर्मचारी खुद ही रिश्वतखोरी में लिप्त हैं।ताजा मामला महिला दारोगा से जुड़ा है। रुपये लेते वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है।पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।हाल ही में महिला थाने से मुंशीगंज चौकी की इंचार्ज बनाई गईं उमा अग्रवाल पर पारिवारिक विवाद एक मामले के निस्तारण के लिए घूस लेने के आरोप लगे हैं। रुपये लेते उनका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब वे महिला थानाध्यक्ष थीं, ये वीडियो तभी का है।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर एसआइ उमा अग्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को दी गई है। एक सप्ताह के भीतर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच में दोषी मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!