Breaking News

पांच के खातों से सवा दो लाख पार

 

लखनऊ, साइबर अपराधियों ने पांच लोगों के खातों से सवा दो लाख रुपये निकाल लिए। स्वरूप विहार इंदिरानगर के प्रेम प्रकाश चौधरी को ठग ने फोन कर झांसे में ले लिया और खाते से तीन बार में 98 हजार 999 रुपये पार कर दिए। वहीं, रकाबगंज के विनय चौहान के खाते से 45 हजार, मटियारी की शिवांगी के चाचा वीरेंद्र के खाते से 32 हजार पांच सौ, कृष्णानगर के अक्षय लाल के खाते से 20 हजार और महानगर की अक्षी टंडन के खाते से 29 हजार 997 रुपये ठगों ने निकाल लिए। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मकान का ताला तोड़कर चोरीशौर्य विहार कालोनी जानकीपुरम में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर रूपेश रंजन यादव के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नकदी पार कर दी। पीड़ित बीकेटी में एक निजी कालेज में पढ़ाते हैं। सीसी फुटेज में चोरों के साथ कुछ नाबालिग भी कैद हुए हैं। चोरों ने घर के भीतर तोड़फोड़ भी की। यही नहीं नूडल्स बनाए और फ्रीज से ड्राई फ्रूट भी निकालकर खाया था। चोरों ने प्रोफेसर की डिग्री भी फाड़ दी थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!