खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाने पर एक दिल्ली निवासी पीड़ित व्यापारी ने थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों के खिलाफ फर्म में मुनाफे के नाम पर निवेश करा पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है | पुलिस ने शिकायत पर फर्म संचालक एवं पार्टनर समेत अन्य लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी,रूपये गबन करने समेत गाली गलौज एवं धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
उत्तरी दिल्ली अहाता काले साहब की गली कासिम जाम बल्लीमारान निवासी अजीम फरीदी पुत्र नईम अहमद के मुताबिक उनकी मुलाकात वर्ष 2020 में हैदरगंज राजेन्द्र नगर लखनऊ में इरफ़ान पुत्र इकबाल अहमद से हुआ था तब इरफ़ान ने बताया था कि मेरी एक हिंदुस्तान इलेक्ट्रोनिक के नाम से फर्म है जिसमे परवेज खान पुत्र नफीस अहमद पार्टनर है फर्म के माध्यम से ही हमलोग व्यापार करते है आप कम्पनी में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है | जिसपर वह निवेश को राजी हो गए और 40 लाख रुपया इरफान एवं उनकी पत्नी हिना के खाते में ट्रांसफर कर दिए | लम्बे समय तक उन्हें कोई मुनाफा न मिलने पर जब अपने पैसे के लिए इरफ़ान से तकादा किया और अपने पैसे एवं मुनाफे के पैसे मांगे तो आरोपी इरफ़ान ने कहाकि मेरे दो मकान है जिसको आप ले लीजिये जिसके पश्चात आरोपी के पत्नी द्वारा जेठा रोड पर एक प्लाट का रजिस्ट्री कर दिया गया लेकिन दुसरे की रजिस्ट्री नहीं की और आरोपी धमकी एवं गाली गलौज कर रहे है | पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी,रूपये गबन करने समेत गाली गलौज एवं धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |