लखनऊ, । अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास गुलाल खेड़ा मलिहाबाद में शनिवार को किया जाएगा। शुक्रवार देर रात में पोस्टमार्टम कराने के बाद पूलिस ने शव परिवारजन को सौंप दिया था। शनिवार सुबह पीड़ित परिवार शव लेकर गुलाल खेड़ा पहुँचा। इस मामले में अभी तक पीड़ित परिवार ने लखनऊ पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर हुसैनगंज कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके बाद लखनऊ पुलिस आगे की विवेचना करेगी और आरोपितों से पूछताछ कर उनके बयान लेगी।उधर, विशंभर दयाल की मौत के बाद से उनकी बहन के गांव उन्नाव के बहादुर खंजड़ी में सन्नाटा पसरा है। विशंभर की मौत को उनकी बहन रामदेवी के मुकदमे की पैरवी से जोड़कर देखा जा रहा है। औरास पुलिस रामदेवी की ओर से लिखाए गए मुकदमे में आरोपित बाबूलाल, उसके सहयोगी पप्पू गौतम व दो अन्य से पूछताछ कर रही है। विशंभर के लिखे सुसाइड नोट में तत्कालीन औरास थाना प्रभारी से सिफारिश करने के दौरान बहस होने की बात सामने आई है। उधर, गुलाल खेड़ा गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा।उधर, सचिवालय में शुक्रवार को नगर विकास विभाग में विशंभर दयाल के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। विशंभर दयाल गुरुवार को ही संयुक्त सचिव स्तर पर पदोन्नति हुए थे। बता दें कि बापू भवन में निजी सचिव विशंभर दयाल की आत्महत्या की कोशिश के मामले में दो और पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। माना जा रहा है कि औरास कोतवाली में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण की विवेचना फिर से शुरू कर दी गई है। इससे उन्नाव पुलिस में खलबली मची हुई है। इस मामले में उच्चाधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं।