आलमबाग। आलमबाग ईको गार्डन में पिछले 73 दिनों से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करके ओबीसी व एससी वर्ग का कोटा पूरा कर नियुक्ति पत्र देने की माँग कर रहे हैं अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी रहा। इस आन्दोलन में सैकड़ों की तादात में शिक्षक अभ्यार्थी अपनी मांगों को लेकर अडे रहे । वहीं आंदोलन कर रहे संगठन ओबीसी एससी संगठित मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार ,अमरेन्द्र सिंह , आशीष यादव ने बताया कि पांच सितम्बर तक माँगे न पूरी होने पर 6 सितंबर को विधान सभा का घेराव कर महाआंदोलन किया जायेगा। इस आन्दोलन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद व कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश सहित कई सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन देने की बात कही है। वहीं मंगलवार को 69 हजार सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार भी अभ्यर्थियों के समर्थन में ईको गार्डन धरना स्थल पहुंचे और धरनारत शिक्षक अभ्यर्थियों को उनकी मांगे पूरी होने तक समर्थन देने की बात कही है ।
