रायबरेली-डलमऊ/टेंपो और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर हालत में घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में लाया गया शनिवार को समय करीब 3 बजे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर नवीन के पास टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई टक्कर होने पर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता घायल हुए देदौर थाना हरचंदपुर निवासी रामचंद्र पुत्र शीतलादीन व बरौली थाना मिल एरिया निवासी सोहन पुत्र मोहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक विनीत सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु सीएचसी डलमऊ लाया गया है वही चिकित्सकों ने बताया है कि घायलों की हालत ज्यादा गंभीर थी इस वजह से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
