छात्र की मां से कहा- डीएम के पास जाओ या सीएम के.नहीं करेंगे एडमिशन
रायबरेली, । शिक्षा के मंदिर में गुरुजी के दबंगई वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें प्रधानाध्यापक को यह कहते सुना जा सकता है कि तुम डीएम या सीएम के पास जाओ, शिकायत करो, लेकिन तुम्हारे बच्चे को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह वीडियाे वायरल होने के बाद महकमे में खलबली जरूर मची, लेकिन कार्रवाई नोटिस देने तक सिमटी है। प्रकरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय हादीपुर का बताया जाता है। गंगौली गांव निवासी रामबली बेटे काे कक्षा छह में प्रवेश दिलाने के लिए एक माह से विद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी नाम नहीं लिखा जा रहा।इस बीच प्रधानाध्यापक रामउजेर यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। इसमें एक महिला बच्चे का कक्षा छह में दाखिला करने की बात कह रही है। प्रधानाध्यापक ने बच्चे का दाखिला करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, रौब झाड़ते हुए कहा कि तुम चाहे डीएम या मुख्यमंत्री के पास जाओ, शिकायत करो, तुम्हारे बच्चे का एडमिशन नहीं करेंगे। प्रधानाध्यापक और महिला के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापक को नोटिस देते हुए बच्चों का प्रवेश लेने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत दी है।