सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और जमीन दिलाने के नाम पर ठगे थे 18 लाख रुपए
खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी योजनाओं और जमीन के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहा था। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक व्यक्ति से करीब ₹18 लाख 8 हजार 863 रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, ग्राम तराँव निवासी अशोक यादव ने पीड़ित से कहा था कि वह उसे सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और कास्तकारी जमीन दिला सकता है। विश्वास में लेकर उसने योजनाओं से संबंधित कूटरचित दस्तावेज भी दिए। काफी समय बीतने के बाद जब कोई योजना पूरी नहीं हुई तो पीड़ित ने रकम वापस मांगी, जिस पर आरोपी ने धमकी दी।
जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस पर थाना चंदवक में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम अमुवार मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में और भी पीड़ितों की जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
