खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर सावन माह के दूसरे रविवार व सोमवार की रात को भीषण गर्मी के बाबजूद गोला उपकेंद्र के कोटवारा फीडर की बिजली गुल रहने से ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया रहा साथ ही लोग भीषण गर्मी में परेशान दिखाई दिये।लोगों में बिजली विभाग के विरुद्ध खासी नाराजगी है, लोगों का कहना है कि जरा सी बारिश होने से बिजली की लाइन में खराबी आ रही है यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।बिजली न पहुंचने से कोटवारा,कंधरापुर,बांसगांव, कपरहा,जड़ौरा, बसही, शेरपुर, सकेथू ,जिगनहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई है।
बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को बारिश के कारण लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी कांवड़ियों की भीड़ सड़कों से गुजर रही थी,सोमवार की रात केबिल वाक्स में आग लगने से मरम्मत कार्य कर लाइन से सप्लाई शुरू की गई।
कावडियों की सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोलिंग कर लाइन चालू की गई थी।