खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
लखीमपुर व धौरहरा तहसील क्षेत्र व पड़ोसी जनपदों के लाखों कांवड़िया नेशनल हाईवे से होकर गोला शिवमंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए हैदराबाद थाना पुलिस द्वारा हर बर्ष केशवापुर कस्बे में सावन मेला की अस्थाई चौकी पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैदराबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने कांवड़ियों की सुरक्षा के तहत तेजगति से चला रहे वाहनों को चेतावनी देते हुए गति निर्धारित रखने की चेतावनी दी।साथ ही कस्बे में शांति व सहयोग के लिए थानाध्यक्ष ने ढकवा चौकी इंचार्ज महादेवी व संजीव कुमार,संजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, तरुण कुमार के साथ कस्वे में पैदल गस्त की साथ ही लोगों से बातचीत कर जरूरी हिदायत दी उपस्थित पुलिस स्टाफ को आवश्क दिशा निर्देश दिये।
