*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*लखीमपुर खीरी* मितौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है। विद्यालय के सीनियर छात्रों ने प्रधानाचार्य पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, छात्राओं से नृत्य कराने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कमरे में खुद को बंद कर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल का व्यवहार तानाशाही है, विरोध करने पर उन्हें टीसी देकर स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य अपने जन्मदिन पर छात्राओं से नृत्य करवाते हैं, जिससे वे मानसिक रूप से असहज महसूस करती हैं। छात्रों की संख्या लगभग 160 है, जो केवल प्रधानाचार्य का निलंबन आदेश दिखाने पर ही कमरे से बाहर आने को तैयार हैं। इस प्रदर्शन के चलते एसडीएम मितौली, तहसीलदार, सीईओ मोहम्मदी, सहायक आयुक्त और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है, लेकिन अब तक छात्रों को मनाने की कोशिशें नाकाम रही हैं। मामला उस समय और बिगड़ गया जब मीडिया को विद्यालय परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे छात्रों में रोष और बढ़ गया। कुछ छात्रों ने फांसी लगाने की धमकी भी दी है। वहीं मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। प्रशासन की चुनौती अब स्थिति को संभालने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।
