खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
कांवड़ सेवा शिविर में जहां कैमरे लगे होने चाहिएं, वहीं शिविर आयोजकों को कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी संजीदगी दिखानी होगी। कांवड़ियों की सहूलियत के लिए गुलावठी में 20 जुलाई से 23 जुलाई तक ई-रिक्शा व ऑटो कांवड़ मार्ग पर बिल्कुल बंद कर दिए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले बिजली के पोलों को पिन्नी से कवर कराया जाएगा। साथ ही कांवड़ियों के निकलने के लिए पट्टी खींचकर एवं अस्थाई डिवाइडर रखवाकर वैकिल्पक मार्ग बनाया जाएगा। मीटिंग में सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर के आयोजक लगातार पुलिस से संपर्क में रहेंगे!
