(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना ने एक बार फिर तत्परता का परिचय देते हुए टेलीग्राम ग्रुप के जरिये की गई 1 लाख की साइबर ठगी में आवेदक को उसकी पूरी धनराशि वापस दिला दी। पीड़ित अजय कुमार यादव निवासी सेंट्रल एकेडमी, आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर के साथ एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग मार्केटिंग में दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर रुपए 1,00,000 की ठगी की गई थी। साइबर थाना को यह सूचना ऑनलाइन पोर्टल 1930 के माध्यम से प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। संबंधित बैंक व मर्चेंट संस्थाओं से समन्वय कर आरोपी के खाते को फ्रीज कराया गया, और पूरी धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई। निरीक्षक संजीव कुमार यादव, प्रभारी साइबर थाना उप निरीक्षक इख़्लाक़ अहमद, सत्येंद्र पांडे, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, जितेंद्र, आरक्षी सुधाकर, राजन यादव, अभिषेक चपरराणा, अंकुश, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, अंकित कुमार, मधु भारती, महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।
