खबर दृष्टिकोण संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
उरई(जालौन)। जनपद की पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली उरई प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय एवं उनकी पुलिस टीम ने एक वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्ता नीलेश उर्फ नीलू परिहार पत्नी स्वर्गीय संदीप उर्फ चतुर सिंह, निवासी अजनारी रोड, हाल पता राजेन्द्र नगर, उरई (जनपद जालौन) है, जो कि मु0अ0सं0 526/23, धारा 306 भारतीय दण्ड संहिता (भा.दं.सं.) के मामले में वांछित चल रही थी। उसे कोतवाली उरई पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर राजेन्द्र नगर चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। जालौन पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सक्रिय है। कोतवाली उरई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी वाहन चोरों एवं लुटेरों की निगरानी तथा वांछित अप
