खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
खुर्जा नेहरुपुर निवासी करिश्मा ने अपनी कड़ी मेहनत से 76.2% प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है करिश्मा ने कहा कि में अपनी कड़ी मेहनत से एक दिन अपने परिवार वालो का और भी बड़ी कामयावी प्राप्त कर अपने परिजनों का गर्व से सीना ऊँचा कराना चाहती हूँ और जब करिश्मा से पूछा कि आप क्या बनना चाहती हो तो करिश्मा ने बताया कि मैने अभी हाली में अपने कैरियर की शुरआत की है बाकी मेरी तमन्ना MBBS डॉक्टर बनने की है और में अपनी लग्न व कड़ी मेहनत से इस कामयावी को जरूर प्राप्त करूँगी लेकिन अंत में बताया कि मेरा दूसरा सपना पुलिस में भर्ती होकर जन सेवा भी करना चाहती हूँ लेकिन मेरी प्रथम मंशा बड़ा डॉक्टर बनने की है और आप से बता दे कि करिश्मा एक ऐसी व्यावहारिक छात्रा है जिसका आचरण बहुत ही अच्छा है जो हमेशा सच्चाई और नेकी के रास्ते पर चलती है और दूसरों की मदद करती है यही इनकी ईमानदारी इनको एक दिन बहुत बड़ी बुलंदियों पर ले जाएगी
