ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ।ब्लॉक गोसाईगंज अंतर्गत बजगीहा मजरा खवासखेड़ा ग्राम पंचायत के कोटेद्वार द्वारा घटतोली करने का मामला प्रकाश में आया है जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है खवासखेड़ा निवासी लवकुश यादव पुत्र राम लखन यादव खाद्यान्न लेने कोटेदार के यहां गया था खाद्य तोलते समय एक ईंट 1 किलो की राशन के साथ लगाई जा रही थी तब उपभोक्ता लवकुश यादव ने इसका विरोध किया विरोध करने पर कोटेदार झगड़ू द्वारा कहा गया कि राशन लेना हो तो ले जाओ यहां पर ऐसे ही राशन दिया जाता है जहां प्रशासन द्वारा कार्ड उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है वही इन कोटेदारों की मनमानी के चलते उपभोक्ता काफी त्रस्त है पीड़ित ने जनसुनवाई के जरिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है



