खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता अपनी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पति से अलग अपनी माँ के एलाटेड मकान में रह रही थी तीन दिन पुर्व रात्रि समय पति ने पत्नी के घर पहुँच सो रही पत्नी से मारपीट शुरू कर दी और ईट से प्रहार कर सर फोड़ दिया | पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पति के खिलाफ शिकायत की है | कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर डी एलडीए कालोनी निवासिनी सपना यादव पत्नी विनोद यादव उर्फ ओम नारायण के अनुसार उसके विवाह के कुछ माह बाद से उसका पति गाली गलौज मारपीट करते थे | जिसके चलते उसकी मां ने न्यू काशीराम कालोन हंसखेड़ा में रहने के लिए उसे भेज दिया। वहां भी उसका पति आए दिन पहुंच मारपीट करता रहता था। वहीं पीड़िता का कहना था कि वह बीते 6 नवम्बर को अपने भाई सुल्तान को बुलाकर बच्चो के साथ अपनी मां के यहां गई थी। वहां भी उसके पति विनोद यादव ने भाई सुल्तान को घर के पास मारा पीटा जिसकी शिकायत उसके भाई ने थाना कृष्णानगर पर की थी । आरोप है कि बीते10 अप्रैल को जब वह अपने बच्चो के साथ अपनी मां के मकान में सो रही थी उस दौरान देर रात्रि करीब 1:30 बजे पति विनोद यादव ने घर पर जबरन घुस मारपीट करने के साथ ईट से सर पर हमला करने के साथ जान से मारने की घमकी दे फरार हो गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पति के खिलाफ कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | विवाहिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है |



