खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददातालखनऊ।
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में साईदाता रोड पर रहने वाली एक महिला के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली।
शनिवार को घर लौटी महिला को जब चोरी की घटना का पता चला तो उसने सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता उषा देवी, पति, अवधेश कुमार पांडे, ने बताया कि वह एच-5, कृष्णा विहार कॉलोनी, साईदाता रोड, अर्जुनगंज, थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में रहती हूँ। उंन्होने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को मकान में ताला बंद कर अपने गांव बक्सर गया थी। इसी दौरन हमारे घर में चोरी हुई। पीड़िता ने घटना 19 मार्च समय 1:35 पूर्वाह्न से 3:36 पूर्वाह्न के बीच हुई। उन्होंने बताया कि हमारे पडोसी प्रमोद कुमार राय ने 20 मार्च 2025 [गुरुवार] को मोबाइल पर बताया कि छत का ग्रिल काट कर चोरी हुई है, तो तुरंत हम लोग लखनऊ पहुंच गए । लखनऊ पहुंचने के बाद हम लोग हम लोग घर के अंदर आये तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। दोनो अलमारी लॉकर तोड़े गए थे और सोने चांदी के गहनें और 1.34 लाख रुपए गायब थे। पीड़िता ने मुताबिक उंसके घर से करीब 25 लाख की जेवरात व नकदी चोरी हुई।
पुलिस ने टरकाया, नही दर्ज की थी FIR
पीड़िता ने बताया कि गांव से वापस आने के बाद स्थानीय थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पहुंची और घटना से अवगत कराया लेकिन पुलिस ने टरका दिया। कई बार पुलिस स्टेशन गई, लेकिन पुलिस इतने दिन बीत जाने के बाद आने की बात कहकर मामला दर्ज नही किया। थाने से हमें सहयोग न मिलने के बाद पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद 12 अप्रैल को पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सका।



