सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यक्तियों, महिलाओं इत्यादि के प्रति अपशब्द का प्रयोग करते हुए कमेंट करने व अश्लीलता फैलाने वाले आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट के विरुद्ध कार्रवाई
खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट के द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यक्तियों, महिलाओं इत्यादि के प्रति अपशब्द का प्रयोग करते हुए कमेंट करने व अश्लीलता फैलाने का मामला प्रकाश में आया था। इस संदर्भ में थाना अहिरौली बाजार पर आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी शैलेन्द्र प्रताप उर्फ हिमालय एडवोकेट का एक विस्तृत आपराधिक इतिहास है, इसके विरुद्ध थाना अहिरौली बाजार व थाना कोतवाली हाटा पर पूर्व में भी कुल 12 अभियोग पंजीकृत है एवं गुण्डा अधिनियम में भी कार्यवाही की गयी है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अहिरौली बाजार से प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे समेत कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, विजय कुमार, चालक हे0 कांस्टेबल दिनेशचन्द्र यादव शामिल रहे।
