खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
देवरिया। जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर में शुक्रवार को एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी टंकी फट गई। आवाज इतना तेज था कि लोग सहम गए। ब्लास्ट के चलते कई मकानों में दरार आ गई है।
सूचना पर पहुंची गौरीबाजार पुलिस ने जांच की। बैतालपुर में पेट्रोलियम पदार्थ का डिपो है। यहां से यूपी के कई मंडलों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार की दोपहर एक टैंकर अचानक ब्लास्ट कर गया। टैंकर की टंकी फट गई। टंकी फटने के चलते तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग अपने घरों से निकल कर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों के मकान में दरार भी आ गई है। हादसा उस समय हुआ, जब टैंकर में बेल्डिंग का कार्य कराया जा रहा था। थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
