दुखद घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में शोक की लहर
खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
रामघाट/बुलंदशहर/ पूर्णागिरी मां के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु की बस पेड़ से टकराई एक की मौत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें राजवीर उर्फ शीतल यादव को बरेली अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती कराया गया था जिसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
आपको बता दें जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव जरगवां से बस में सवार होकर मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए गए थे दर्शन करके वापस लौटते समय पीलीभीत जनपद के कोतवाली न्यूरिया के पिप्रिया अगरू के पास सड़क किनारे एक पेड़ से बस टकरा जाने से सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह यादव राजवीर उर्फ शीतल पुत्र मटरु सिंह यादव निवासी ग्राम जरगवां थाना रामघाट जिला बुलंदशहर रवि शंकर उर्फ काका लोधी मोहम्मदपुर बढैरा कोतवाली अतरौली जिला अलीगढ़ पेड़ से टकरा गए जिसमें सुधीर कुमार यादव की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई थी जिसमें गंभीर रूप से घायल राजवीर उर्फ शीतल यादव को बरेली हॉस्पिटल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर भर्ती कराया गया था जिसकी एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक राजवीर का अंतिम दाह संस्कार रामघाट गंगा घाट पर किया जाएगा।



