Breaking News

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर लखनऊ के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

 

 

संवाददाता सुनील मणि

 

राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर लखनऊ के मेधावी हाई स्कूल एवम इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने विधानसभा स्थित कार्यालय पर बुलाकर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे उनका उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र कुमार और स्टाफ के शिक्षक मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के हाथों सम्मानित होकर बच्चे उत्साहित और प्रफुल्लित हुए। उनके अंदर आगे बढ़ने का जोश पैदा हुआ। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने स्कूल और गांव का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का संकल्प लिया। सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा नाजिया खातून नगराम की छात्रा ने 89% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर विकास बाजपेई 88. 83% हरदोईया निवासी ने हासिल किया। तृतीय स्थान प्राची वर्मा गोमी खेड़ा रहमतनगर ने 88.66% हासिल किया और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राची द्विवेदी 84. 6 % अंक लाकर ग्राम पैकौली परिवा जिला बाराबंकी का नाम रोशन किया। और द्वितीय स्थान अभिषेक वर्मा 83. 6% अंक अंक हासिल कर लदई का पुरवा भिलवल बाराबंकी का नाम रोशन किया ।और तीसरा स्थान नित्या जायसवाल ने 82.4% प्रतिशत अंक लाकर नगराम का नाम रोशन किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!