(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में रविवार को नशे की लत से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटनास्थल के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के सुरजवापुर गांव के अजय कुमार वर्मा (33) पुत्र घनश्याम वर्मा ने रविवार सुबह आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें मृतक ने लिखा है कि वह नशे की लत से परेशान था और इसी कारण उसने आत्महत्या की है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। मृतक अजय कुमार वर्मा के दो बच्चे हैं। अजय वर्मा की खुदकुशी से परिवार में कोहराम मचा है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजय की आत्महत्या के बाद से इलाके में चर्चाओं का भी बाजार गर्म है।
