1050 ग्राम अवैध गांजा सहित एक इलेक्ट्रानिक तराजू व इनोवा कार बरामद
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र स्थित अवध चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार पर सवार दो गांजा तस्कर को 1050 ग्राम अवैध गांजा सहित एक इलेक्ट्रानिक तराजू संग गिरफ्तार किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपित ने अपना परिचय गजेन्द्र सिंह पुत्र स्व रामराज निवासी जेल रोड मुन्न्वरबाग बाद कॉलोनी थाना आलमबाग व दूसरे ने परिचय रोहित मिश्रा पुत्र स्व अरविंद मिश्रा सेक्टर एम थाना आशियाना लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों ने बताया कि वह लोग आरके टूर एण्ड ट्रवेल्स से गाडी को किराये पर लिये हैं। गजेन्द्र सिंह पेशे से ड्राइवर है व रोहित मिश्रा प्रापर्टी बिक्री का कार्य करता है। वह लोग चुन्नूखेडा से सेक्टर जी आशियाना अवैध गांजा बिक्री के लिये ले जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों को बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
