खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
बुगरासी चौकी क्षेत्र के गंगा तटीय गांव बसीबांगर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढा कि पति ने जीवन लीला समाप्त करने के लिए विषपान कर लिया। सूचना मिलते ही परिजनों ने फौरन कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। सुलेमान अब खतरे से बहार है जानकारी के अनुसार पत्नी के पडौसी से अवैध संबंध हैं और कल रात मेरी पत्नी ने मुझे उससे पिटवाया था। इसलिए मैने सब्जियों में छिडकाव करने वाली दवा पी ली थी। सलमान ने अपनी पत्नी व अवैध संबंध वाले लड़के के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने की बात भी कही है। पुलिस के अनुसार उस अवैध संबंध रखने वाले लडके को कानून के होने का एहसास दिलाया जायेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सुलेमान की हालत में सुधार हैं।बताते चलें कि दो दिन पहिले भी दोनों मीया बीबी में झगड़ा हुआ था जिसका गांव के लोगों ने समझा बुझाकर फैसला करवा दिया था।
वर्जन
चौकी प्रभारी ने कहा कि अब फिलहाल सुलेमान की हालत में सुधार है वह खतरे से बाहर हैं।



