बेटे की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस संग फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र कर जाँच के लिए भेजा
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा एक अधेड़ रविवार शाम अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के बेटे की सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला नमूने एकत्र करा जाँच के लिए भेज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर के जाफर खेड़ा में स्थित कन्हैया कुंज बिहार अपार्टमेंट के कमरा नंबर 301 में किराए पर रहने वाले 57 वर्षीय रमेश चन्द्र यादव पुत्र स्व अमर सिंह का शव उसके कमरे में रखे बेड पर मृत अवस्था में मिला था। मृतक की पत्नी सुरेखा अपने दो बेटो सुमित और अंश के साथ आशियाना क्षेत्र सेक्टर ए में रहती है | मृतक बिना परिजनों की जानकारी अपने ऐशो आराम के लिए कमरा किराये पर ले रखा था | मृतक के बेटे सुमित के अनुसार पिता से कोई सम्पर्क न होने पर उसने पिता के मित्रो से जानकारी की तो अपार्टमेंट के इस मकान के विषय में जानकारी हुई जिसपर बेटा अपने पिता को खोजते हुए किराये के मकान पर रात्रि समय पहुंचा तो देखा कि उसके पिता मृत अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के अनुसार मृतक के कमरे से भारी मात्रा में उत्तेजना वर्धक औषधिया मिला है | प्रथम दृष्टया में प्रतीत हो रहा है कि दवाओं के ओवरडोज के कारण हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत हुई है | शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा |



