(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… उ प्र बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह सुमन ने बिजली मजदूरों को होली पर भुगतान नहीं करने पर सरकार को घेरा है। रणधीर सिंह सुमन ने प्रदेश की योगी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर बिजली मजदूरों को होली पर भुगतान नहीं किया गया, तो वो होली के दिन प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। नगर के छाया चौराहा स्थित सीपीआई के पार्टी दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में हिन्दुओं की सरकार है और हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार होली है, लेकिन सरकार ने बिजली मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। मजदूरों का त्योहार कैसे मनेगा योगी सरकार को चिंता नहीं है। उ प्र बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग मजदूरों को भुगतान नहीं कर पा रहा है। भुगतान तिथि सात तारीख निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत सरकार निजीकरण का टेंडर खुले बगैर सम्पत्ति की लिस्ट बनाने के लिए कमेटी का गठन कर चुकी है। निजीकरण के बाद ग्रामीण व कृषि क्षेत्र को बिजली मिलना सम्भव नहीं है। चौबीस सौ करोड़ रुपये सलाहकारों को दिए जा चुके हैं लेकिन सलाह कुछ नहीं है। सरकार बिजली कंपनियों को बेचने में शीघ्रता कर रही है शीघ्रता माल्या के भागने की गति से भी तेज है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी संघ मांग करता है कि होली के पूर्व मजदूरी भुगतान न की गई तो होली के दिन आंदोलन होगा। प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार, लालजी वर्मा, पवन कुमार, अमरेश शर्मा, आशीष यादव, रोहित कुमार, विशाल वर्मा, मुकेश शर्मा, अनिकेत वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि प्रमुख बिजली कर्मचारी नेता मौजूद थे।
