(दामाद के मौत की खबर सुनकर सदमे में आयी सास ने भी तोड़ा दम)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव निवासी किसान बच्चन लाल कश्यप (48वर्ष) शुक्रवार को नगराम मेंं अपनी बहन के घर परिवार समेत मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे,जैसे ही वो बाइक से कट से मस्तीपुर गांव के लिये मुड़े तभी लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बच्चनलाल व दूसरी बाइक सवार अजीत पटेल व उसका दोस्त शिवम बजाज निवासीगण सेंहगो थाना बछरावा जनपद रायबरेली गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से तीन घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टर ने बच्चनलाल समेत अजीत व उसके दोस्त शिवम की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन तीनो को एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा टू लेकर गये,जहां इलाज के दौरान किसान बच्चनलाल की मौत हो गयी,जब कि दोनो घायलो को भर्ती कर इलाज जारी है।मृतक के परिवार में पत्नी शर्मा देवी व एक बेटा सूरज व चार बेटिया है।पीएम के बाद मृतक किसान का शव शनिवार को घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनो बाइको को कब्जे में ले लिया गया है।मृतक किसान के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
दामाद की मौत की खबर सुन सदमें आयी सास ने तोड़ा दम…..
किसान बच्चनलाल के ट्रामा टू में भर्ती होने की जानकारी होने पर सास राजेश्वरी(65वर्ष) अपनी बेटी के घर मस्तीपुर गांव पहुंची।जहां पर देर रात दामाद की मौत की खबर सुनकर वो सदमें में आ गयी ओर उन्हे दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद परिजन आनन-फानन अस्पताल ले गये,लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सास ने भी दम तोड़ दिया।एक तरफ पति व दूसरी तरफ मां की मौत होने से शर्मा देवी भी सदमें में चली गयी।