Breaking News

मुजफ्फरनगर से लापता युवक का शव मिला

मेरठ,। छबड़िया गांव स्थित रजवाहे में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान जिला मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर के गांव जड़ौदा निवासी के रूप में हुई। युवक 15 अगस्त से लापता था।मंगलवार दोपहर छुर गांव निवासी ने पुलिस को रजवाहे में शव होने की सूचना दी थी। इस पर मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी मयफोर्स के घटनास्थल पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला। फारेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। मृतक की जेब से मिले पैनकार्ड से पुलिस ने शिनाख्त कर उसके स्वजन को सूचना दी।देर शाम जिला मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर के गांव जड़ौदा से मृतक के स्वजन थाने पहुंचे। उन्होंने शव के फोटो व पैन कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त विपिन कुमार पुत्र चंद्रपाल के रूप में की। स्वजन ने बताया कि युवक 15 अगस्त से लापता था। वह कई वर्ष से मानसिक रोग से ग्रस्त था। जिसका मेरठ में इलाज चल रहा था। युवक पूर्व में भी गंगनहर में छलांग लगा चुका था पर उसे बचा लिया गया था। इस संबंध में स्वजन ने थाने में तहरीर दी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!