खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र मिश्रित में सुबह बच्चों को लेकर जा रहा स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसा स्टेयरिंग फंस जाने से हुआ। स्कूली वाहन में क्षमता से अधिक 15 बच्चे सवार थे। वाहन में फंसे बच्चों को राहगीरों ने किसी तरह बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है।
कल्ली चौराहा स्थित आरएसवीजी पब्लिक स्कूल का टाटा मैजिक वाहन रोज की तरह शनिवार सुबह आसपास के गांवों में बच्चों को लेने गया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा वाहन मिश्रित-सिधौली मार्ग पर ओम साईं पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। वाहन की स्टेयरिंग फंसने से हादसा होना बताया जा रहा है।
हादसे के बाद वाहन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में 15 बच्चे सवार थे। जबकि वाहन आठ सीटर था। क्षमता से अधिक बच्चे वाहन में सवार थे। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक वाहन में बेंच रखकर बच्चे बैठाए गए थे। स्कूल के दूसरे वाहन से सभी बच्चों को घर भेजा गया। ट्रैक्टर से वाहन को निकाला गया। स्कूल के प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्कूली वाहन की स्टेयरिंग फंस गई थी, जिससे ब्रेक लगाने पर वैन खाई में पलट गई। वैन में सवार किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।
पानी भरे गड्ढे से बाहर पलटा वाहन, बड़ा हादसा बचा
बच्चों को ले जा रहा वाहन पलटने के बाद सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में नहीं पहुंचा। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पानी भरे गड्ढे में वाहन पलट जाता तो बच्चों को खतरा हो सकता था। पुलिस ने ट्रैक्टर से वाहन को खिंचवाकर बाहर निकाला।
चेकिंग अभियान चलाकर की जायेगी कार्यवाही
जिले में 641 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। मानकों की अनदेखी कर संचालित स्कूली वाहनों पर कार्रवाई के लिए समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। वाहन जितने सीटर होता है उसमें उससे डेढ़ गुना बच्चे बैठाए जा सकते हैं। आठ सीटर वाहन में 12 बच्चे सवार हो सकते हैं।
माला बाजपेई, एआरटीओ प्रशासन
