तीसरे साथी की तलाश में पुलिस जुटी |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र के कैलाशपुरी में रहने वाला एक होटल मैजमेंट छात्र द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपरहण की झूठी साजिस रचने और छात्र के पिता से फिरौती मांगने के मामले में हुए खेल का खुलासा के बाद आलमबाग पुलिस छात्र समेत उसके एक साथी के खिलाफ शांति भंग में चालान किया है वहीं पुलिस इस खेल में शामिल तीसरे साथी की तलाश में जुटी है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि बीते 19 सितम्बर को कैलाशपुरी गली नंबर 8 निवासी आदित्य मिश्रा पुत्र ऋषिकांत मिश्रा ने अपनी गलत आदतों के शौक पूर्ति के लिए अपने दोस्त अभिषेक साहू पुत्र स्व रामकुमार साहू निवासी बड़ा बरहा और आजाद नगर थाना कृष्णा नगर निवासी विशाल के साथ मिलकर अपने ही झूठे अपरहण की साजिस रचा था और छात्र के मोबाईल फोन से छात्र के पिता से दो करोड़ रूपये की मांग किया गया था उक्त प्रकरण में छात्र को ट्रांसपोर्ट नगर थाना सरोजनीनगर के मकान से शनिवार सुबह बरामद किया था | छात्र के परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाने पर गुमसुदगी दर्ज किया गया था | इस मामले में बरामद छात्र और उसके साथी अभिषेक को हिरासत में ले पूछताछ किया गया तो पुरे खेल का खुलासा हुआ | जिसपर छात्र आदित्य और उसका साथी अभिषेक के खिलाफ शांति भंग में चालान किया है जबकि तीसरा साथी विशाल फरार चल रहा है जिसके तलाश में दबिश दी जा रही है |