खबर दृष्टिकोण संवाददाता
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के एक गाँव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी व उसके एक साथी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। रविवार की अलसुबह करीब 3 बजे ग्रामीणों ने भेडिया और चोर समझ कर दो संदिग्ध युवकों के पास पहुचें तो वह बाइक छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में युवको की पहचान रमेश चौहान पुत्र राजपति चौहान एवं अखिलेश गौड़ पुत्र लौहुरी गौड़ निवासीगण कलीचाबाद थाना लाइन बाजार बताया। दोनों युवकों की माने तो वह उक्त गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए थे। फिलहाल सूचना पर पहुचीं पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।