खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली के विजय नगर क्षेत्र में बीती 3 सितम्बर की रात्रि बाइक से अपने दो मित्रो के साथ सब्जी खरीदने जा रहे फैब्रीकेटर दुकानदार एवं दोनों मित्रो को पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही तीन युवको ने जमकर पिटाई कर दी जब लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए | मारपीट से घायल पीड़ितों ने लोकबंधु अस्पताल में इलाज कराने के बाद कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रसादी खेड़ा तिरुपति विहार में रहने वाले सुधीर वर्मा पुत्र प्ररमेश्वर दीन वर्मा केसरी खेड़ा में फैब्रीकेटर की दुकान चलाते है | दुकानदार के मुताबिक 3 सितम्बर की रात्रि करीब 11 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने मित्र अर्पित यादव और गुलाब यादव के साथ सब्जी खरीदने जा रहे थे अभी वह केसरी खेड़ा फाटक के पास पहुंचे ही थे कि वहीं पर अमरीश वर्मा पुत्र राधे श्याम वर्मा निवासी चुन्नू खेड़ा पारा लखनऊ व उनके साथी प्रेम प्रकाश वर्मा पुत्र निरंजन वर्मा निवासी हंसखेड़ा पारा सुमित वर्मा पुत्र संतोष वर्मा तीनों लोगो ने मिलकर मुझे व मेरे सथियो को खूब जमकर मारा पीटा इस दौरान अर्पित के सर पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे गंभीर चोट आ गई और खून बहने लगा | जब आसपास के लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो तीनो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए | पीड़ित दुकानदार के मुताबिक हमलावरों से चार माह पूर्व भी उनका विवाद हो चूका है | लोकबंधु अस्पताल में उपचार के बाद बुधवार को कृष्णा नगर थाने पहुँच व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |