खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग। आशियाना के बंगला बाजार सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए विजय सिंह का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पीड़ित ने जब उसी नंबर का सिम कार्ड निकलवाया तो पता चला कि उनके और पत्नी के बैंक खाते से नकदी ट्रांसफर कर लिया गया है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रूचि खंड प्रथम में रहने वाले विजय सिंह के मुताबिक वह बीती 27 जून को रात करीब 09:30 बजे सब्जी खरीदने के लिए गया था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सफारी सूट की जेब से सैमसंग मोबाइल फोन चोरी कर लिया।चोरी हुए मोबाइल में फोन पे का उपयोग किया जाता था जो एसबीआई बैंक खाते से कनेक्ट था। वहीं दूसरे सिम पर जियो नेटवर्क का नंबर था जो कि उनकी पत्नी कांति सिंह के बैंक खाते से जुड़ा हुआ था।चोर ने मोबाइल का उपयोग करके पीड़ित और उसकी पत्नी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर कुल 43,838 रुपए ट्रान्सफर कर लिए। इसकी जानकारी पीड़ित को तब हुआ जब उन्होंने अपने पुराने नंबर को दूसरे सिम पार जारी किया | पीड़िता स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है |इन्स्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि, मोबाइल की जानकारी और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।