ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ समय प्रातः 9 बजे डायल 112 की एक्सीडेंट सूचना पर गोसाईगंज पुलिस गंगागंज पहुंची तो मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह 70वर्ष पुत्र संत बक्श सिंह निवासी दलपत खेड़ा जोगी कबीर पंथ में महंत थे और नगराम पोस्ट ऑफिस से क्लर्क के रूप में सेवानिवृत्ति थे जो की अपनी पत्नी कृष्णा देवी 65वर्ष के साथ तिल का पुरवा मोपेड गाड़ी से भंडारा में शामिल होने जा रहे थे अचानक गंगागंज बैंक ऑफ़ इंडिया के पास कर ने टक्कर मारी जिससे कृष्णा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई , सडक पार करते हुए गंगागंज के पास सुल्तानपुर से आ रही कार के इनकी टक्कर हुई जिसमे दोनों पति पत्नी घायल हो गए दोनों को CHC गोसाईगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र सिंह को मृत घोषित किया कृष्णा देवी को सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां कृष्णा देवी की भी मौत हो गई परिजन की मौजूदगी मे पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही।कार चालक पुलिस की गिरफ्त में है धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के चलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई