लखनऊ, । बीकेटी थाने के पास एसएल हास्टल में शुक्रवार रात एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला था। पुलिस ने परिवारजन के पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारवालों ने अस्पताल कर्मी नीरज पर हत्या का आरोप लगाया है। नीरज छात्रा को फोन पर परेशान करता था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।बीकेटी थाने से महज कुछ ही दूरी पर नहर के किनारे एसएल हास्टल है। सीओ बीकेटी हृदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे हास्टल के एक कमरे में रेखा यादव का शव लटकता मिला। वह चंद्रिका देवी रोड स्थित जीसीआरजी कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा रायल हास्पिटल में पार्ट टाइम नौकरी भी करती थी। छात्रा के पिता सुरेश यादव ने बताया कि रात करीब आठ बजे उनकी बेटी के मोबाइल फोन से बीकेटी थाने के दारोगा ने बेटे मोहित के फोन पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि रेखा ने आत्महत्या कर ली है।आरोप है कि जब वह लोग हास्टल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। छात्रा के कमरे में उसका सामान बिखरा था। परिवारवालों ने हत्या के बाद कमरे से साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है। सीओ का कहना है कि छात्रा का कमरा भीतर से बंद था, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। परिवार वालों ने अस्पताल के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया है। छानबीन में पता चला कि आरोपित ने युवती को शुक्रवार रात में फोन किया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
