खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गाँव खूड़ी की रहने वाली करीब 20 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। बता दे की बीती सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र के गाँव खूड़ी के रहने वाले स्व. रामू नाई की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया जो कि बीए कक्षा की छात्रा थी। बीती रात में घर के आंगन में पड़ी जाल से साड़ी को मौत का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घर के बाहर बैठे परिवारीजनों के घर पहुँचने पर बेटी को फंदे से झूलता देख दंग रह गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुरवा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर विधिक कार्रवाई पूरी कर पीएम को भेज दिया है। प्रिया की मौत से मां गुड़िया, बहन पूनम, पूजा व एकलौता भाई मोहित का रोरोकर बुरा हाल है। मृतका अपनी बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका के पिता की एक वर्ष पूर्व ही मौत हुई है। परिजन मौत का कारण स्पष्ट नही कर सके।बहन ने बताया कि प्रिया पढ़ने में अच्छी थी उसे आगे कोर्स कराने की तैयारी थी लेकिन उसने यह कदम क्यों उठा लिया। इसकी भनक तक नही मिली। यदि कुछ जानकारी होती तो ऐसा न होता। कोतवाल कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पीएम को भेजा है, पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
