खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कोंच जालौन ग्रामीणों की शिकायत पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं थीं एसडीएम ज्योति सिंह लगभग तीन दर्जन खेतों में भरा था बारिश का पानी, आधा सैकड़ा किसान थे परेशान कोंच। ग्राम बदउंआ के खेतों में बारिश का पानी इकठ्ठा हो गया जिससे दर्जनों खेतों में जलभराव हो गया था। करीब आधा सैकड़ा किसानों की धान की सफल खराब हो रही थी। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पिछले दिनों एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या से अगवत कराया था। एसडीएम ने समस्या की गंभीरता से लिया और दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने जेसीबी से बंबी साफ कराकर किसानों की जलभराव की समस्या दूर करा दी। एसडीएम की इस त्वरित कार्रवाई से किसानों ने राहत की सांस ली है। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम बदउंआ के ग्रामीणों की खेती करहियापुर मौजे में भी है जहां बारिश के पानी की निकासी न होने से खेतों में इकठ्ठा हो रहा था जिससे दर्जनों किसानों की धान की फसल में नुकसान हो रहा था। ग्रामीणों ने कोंच आकर एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर समस्या से अगवत कराया था। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेकर बुधवार शाम एसडीएम ज्योति सिंह तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता व दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और जेसीबी से चकरोड व बंबी की सफाई का काम शुरू कराया जिससे लगभग तीन दर्जन खेतों में जलभराव की समस्या दूर हो सकी। बताया गया है कि बंबी की साफ सफाई का काम गुरुवार को भी जारी रहा। एसडीएम ने बताया कि ग्राम बदउंआ के ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर जलभराव की समस्या दूर कराई गई है। इस दौरान एसओ रेंढर नीलम सिंह, लेखपाल उदय प्रताप तिवारी, कानूनगो नरेंद्र सिंह, नहर विभाग के जेई भिपेंद्र सिंह व विद्युत विभाग की टीम मौजूद रहे।



