खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
आखिर कार उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सांसद प्रतिनिधि रहे ग्राम प्रधान पिता पुत्र तीन ज्ञात व दो अज्ञात समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की माखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़ित महिला ने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भाजपा नेता प्रवीण रावत उर्फ लकी व उनके पिता सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी पुत्तीलाल सहित सहयोगी लखनऊ के मलिहाबाद निवासी सोनू तिवारी समेत पांच लोगों पर 26 जुलाई रात लगभग 12 बजे घर में घुसकर अभद्रता एवं जान से मार देने की धमकी देने एवं बुरी नियत से दबोच लेने का आरोप लगाया था। परंतु पीड़िता को स्थानीय पुलिस से न्याय न मिला।ग्राम प्रधान का राजनैतिक दबदबा होने के चलते पुलिस कार्यवाही करने को लेकर अपना पल्ला झाड़ रही थी।जब पीड़िता को माखी पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिखी तो उसने उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश हो घटना की विस्तृत जानकारी दी जिस पर उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान पिता पुत्र समेत तीन ज्ञात व दो अज्ञात समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।