ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ।लखनऊ आशियाना एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ स्थित श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर में नागपंचमी के पावन पर्व में विगत करीबन साठ वर्ष से चला आ रही यहां की परमार पूर्व में मेला व भजन कीर्तन भक्ति संगीत का आयोजन मंदिर परिसर के अध्यक्ष रामधार नेता कराते थे उनके स्वर्गवास के बाद से ही स्वर्गीय रामाधार के बड़े बेटे दिलीप कुमार ने मंदिर परिसर की सारी जिम्मेदारी संभाल रखी है पहले जैसे ही इस प्राचीन मंदिर में करीबन एक वर्ष में 18
भण्डारो का आयोजन होता है प्रत्येक दिन भजन कीर्तन मंदिर की कमेटी द्वारा होता है। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में दो दिन से चल रहे मेले के समापन के बाद भव्य भण्डारे हुआ आयोजन। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर के सेवादार दिलीप कुमार ने बताया कि पिता जी के स्वर्गवास के प्रश्चात् मंदिर परिसर की सारी जिम्मेदारी को नागेश्वर बाबा के आशीर्वाद से संभाल रखा है।जिस प्रकार पिता जी मंदिर की सेवा में लीन रहते थे उसी प्रकार मैभी कोशिश कर रहा हूं।
श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में हर वर्ष दो दिन नागपंचमी को मेले का आयोजन किया जाता है उसके प्रश्चात् भव्य भण्डारे का आयोजन होता है। श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर के सदस्य माता सुमित्रा सुनीता शर्मा,रीना राणा,रजनी सिंह,अमरनाथ सिंह राठौर, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र प्रजापति, जय प्रकाश सिंह,अरविंद कुमार सिंह,राजेश कुमार, बालकिशन, डॉ0 आशीष कश्यप,रामजी शुक्ल,रिंकू जायसवाल,विकाश कुमार,नीरज कुमार,अजय कुमार,देवा कुमार,सुरेंद्र कुमार प्रजापति,अमर सिंह उर्फ राधे, गिरिराज गुप्ता, नवीन चंद्र बहुगुणा उपस्थित रहे
