Breaking News

गरीबों प्यास बुझाने वाले नल को प्रधान ने उखाड़ा

 

मोहनलालगंज। राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज के भावा खेड़ा गांव के प्रधान ने गरीबों को मिलने वाले पानी में भी अड़ंगा लगा दिया है।

 

आप ने सुना होगा लोग दूसरो को पानी पीला देते है लेकिन यूप़ी के मोहनलाल गंज विकास खण्ड मे प्रधान द्वारा पानी देने वाले नल को ही उखाड़ दिया गया है।

गरीब बस्ती मे लगा हैंडपंप खराब हो जाने की शिकायत ग्रामीण ने अस्थाई प्रधान से की लेकिन प्रधान ने हैंडपंप बनवाने के बजाय हैंडपंप को उखड़वा दिया।

प्रधान का मतलब साफ है तुम मरो या जिओ हमे कोई फर्क नही पड़ता जिस जनता ने प्रधान का पद दिया उस जनता से पानी पीने का अधिकार भी छीन लिया गया।

और तो और दबंग प्रधान की दबंगई इस कदर हावी है की सार्वजनिक शौचालय मे खुद क़ा ताला तक लटका दिया जिससे कोई भी ग्रामीण उसका इस्तेमाल ना कर पाए।प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार कितना भी स्वच्छता अभियान चला ले और घर घर शौचालय बनवा दे लेकिन उनके अरमानो पर ग्राम प्रधान अवधेश कुमार द्वारा पानी फेरा जा रहा है।

एक तरफ लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में जहां गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं वहीं दूसरी तरफ भावा खेड़ा के प्रधान ने पानी का नल उखड़वाने के साथ ही शौचालय में भी ताला जड़ दिया। जनता के सारे अधिकार छीन लेना कोई प्रधान अवधेश कुमार से सीखे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!